उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के लगभग 200 सहायक उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक एवं पीटीएस स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय उज्जैन से डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉक्टर मयंक निर्मल, डॉक्टर प्रशांत शर्मा द्वारा प्रौढ़ावस्था के दौरान जानकारी, उपचार, निदान, सावधानियां तथा शारीरिक बीमारियां एवं मानसिक तनाव समस्याएं एवं निवारण व्यायाम, योग, भोजन, परहेज आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान एन.के. मालवीय उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) पीटीएस उज्जैन द्वारा बताया गया कि पीटीएस में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा पीटीएस के स्टाफ को भी हम हर महीने इस प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां प्रदान करने हेतु प्रयत्नरत रहते हैं। इसी कड़ी में हमने जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। इस दौरान उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ पीटीएस उज्जैन, आर.के. धुर्वे रक्षित निरीक्षक, अनिल तरदाल सीडीआई, मेवाराम राजोरिया निरीक्षक, जितेंद्र शुक्ला सूबेदार, राजेश जाधव कंपाउंडर पीटीएस अस्पताल, छगन मईडा पीटीएस मेजर, बहादुर सिंह देवड़ा पीटीएस फोटोग्राफर एवं पीटीएस स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण